जोधपुर
मुख्यमंत्री से मिलने गए भाजपा नेताओ को होटल के गेट पर रोका
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज दोपहर जयपुर के लिए रवाना हुई
जोधपुर। संभाग के बाड़मेर जिले में गौरव यात्रा का समापन कर रात्रि विश्राम करने के लिए जोधपुर पहुंची मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सोमवार सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलने को तरस गए। शहर भाजपा जिलाध्यक्ष, महापौर व विधायक सहित अन्य सभी नेताओं के वाहनों को मुख्यमंत्री के ठहरने के स्थान अजीत भवन के बाहर ही रोक दिया गया। काफी देर तक बाहर खड़े रहने के पश्चात इन नेताओं को बड़ी मुश्किल से अंदर प्रवेश मिला। नेताओं को रोका: बाड़मेर जिले के बालोतरा में गौरव यात्रा का समापन कर मुख्यमंत्री रविवार देर रात विश्राम के लिए जोधपुर पहुंची।