महिंद्रा की महंगी SUV हो गई इनोवा क्रिस्टा और XUV500 से भी सस्ती
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। महिंद्रा अपने नए फ्लैगशिप मॉडल XUV700 को 9 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। बता दें यह कार भारत के लिए सैंगयोंग G4 रेक्सटन को नया मॉडल होगा, लेकिन कंपनी इस बार सैंगयोंग ब्रांड का नाम इस्तेमाल नहीं करेगी। ऐसे में कंपनी अब मौजूदा रेक्सटन RX7 की इन्वेंट्री खत्म करने के लिए इस कार पर भारी डिस्काउंट और ऑफर दे रही है। कंपनी बचे हुए स्टॉक को क्लियर करने के लिए 9.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के चलते यह फुली लोडेड रेक्सटन RX7 महिंद्रा XUV500 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप मॉडल से भी सस्ती हो गई है।
रेक्सटन RX7 की कीमत 25.99 लाख रुपये है, लेकिन इस ऑफर के बाद ग्राहक इसे ऑन-रोड समेत रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस के साथ 20 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। रेक्सटन में 2696cc का डीजल इंजन लगा है, जो 186bhp की पावर और 402Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) स्टैंडर्ड दिया गया है। इस 7 सीटर SUV में फीचर्स के तौर पर ड्राइवर सीट, सनरूफ, लैदर अपहोलस्ट्री, क्रूज कंट्रोल, ESP (इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) सिस्टम दिया गया है।
नई जनरेशन रेक्सटन को हाल ही के समय में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया और इसे 9 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। कार के सस्पेंशन में काफी काम किया गया है। इसके अलावा कार में 2.2 लीटर डीजल दिया जाएगा, जो 187bhp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। महिंद्रा की XUV700 की कीमत मौजूदा रेक्सटन RX7 से कम हो सकती है।