मर्सिडीज बेंज ने लांच की बीएस-6 इंजन वाली नई ई-क्लास सेडान
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने सोमवार को भारत में लॉन्ग व्हीलबेस ई-क्लास सेडान लॉन्च की। मर्सिडीज की यह नई लॉन्ग व्हीलबेस ई-क्लास के दोनों इंजन बीएस-6 मानकों के तहत तैयार किए गए हैं। वहीं इसकी भारत में कीमत 57.5 लाख रुपये से 62.5 लाख रुपये के बीच है।
मर्सिडीज बेंज के मुताबिक ई-क्लास पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में उपलब्ध होगी। वहीं इसमें नए इंटीरियर फीचर भी मिलेंगे। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी एवं सीईओ मार्टिन श्वैंक ने कहा कि कंपनी ने जनवरी 2018 में ‘मेड इन इंडिया, भारत के लिए’ भारत में पहला बीएस-6 कार लांच की थी।
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि नई ई-क्लास में 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा, जो E200 और E220D से लिया गया है। 1,991 सीसी के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 57.5 लाख से 61.5 लाख रुपये के बीच है। वहीं, 1,950 सीसी का डीजल वेरिएंट 58.5 लाख से 62.5 लाख रुपये के बीच है।
इसका 2.0 लीटर का डीजल इंजन 194 एचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं 2.0 लीटर की पेट्रोल मोटर 197 एचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों यूनिट में 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। नई ई-क्लास में 12.3 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले का काम करेगा। वहीं इसमें 7 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और प्री सेफ सेफ्टी सिस्टम मिलेगा।