लोकतंत्र के महासमर में राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। नेताओं के बयान से मर्यादा तार तार हो रही है। लेकिन राजनीतिक दलों को लगता है कि शायद मतदाताओं के दिलों में उतरने का ये बेहतर तरीका है। किसी भी पार्टी का आम नेता हो या खास नेता हर किसी की जुबां से एक जैसे बयान राजनीतिक फिजां में गूंज रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उस शख्स की राजनीति हिंसा और दंगो से रंगी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से काम करते हैं शायद उसे देखकर एडॉल्फ हिटलर भी खुदकुशी कर लेता। इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई का दावा करती है। लेकिन सच तो ये है कि वो हार चुकी है।
कांग्रेस के नेताओं में वो दम नहीं है जिससे वो नरेंद्र मोदी सरकार का सामना कर सकें। ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी फांसीवाद के प्रतीक हैं। उनके काम करने का तरीका किसी को पसंद नहीं आता है। उनकी डर की वजह से बीजेपी का कोई नेता शायद ही उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत जुटा पाता हो।
