मतदान का निशान दिखाने वाले को हीरो मोटोकॉर्प देगी शानदार ऑफर
लोकसभा में वोटिंग के लिए वोटरों को प्रोत्साहित करने और मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कंपनियां भी इस मुहिम में शामिल हो गई हैं। दोपहिया वाहन बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प ने युवाओं के लिए खास जबरदस्त ऑफर निकाला है।
कंपनियां वोटिंग के बाद उंगली पर लगी स्याही को दिखाने के बाद तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन ने भी मतदान करने वालों को पेट्रोल-डीजल पर छूट देने का एलान किया था। केमिस्ट एसोसिएशन ने वोट देने वालों को दवाओं पर 10 फीसदी छूट देने का एलान किया है। वहीं कई रेस्टोरेंट्स और होटल्स ने भी वोटिंग करने वालों को 25 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की है।
हीरो मोटोकॉर्प ने भी हीरो की मोटर साइकिल रखने वालों को सर्विस कराने पर विशेष छूट देने का एलान किया है। हीरो मोटोकॉर्प की ये स्कीम पूरे देश में लागू होगी और वोटिंग की तारीख के अगले तीन दिनों तक यह ऑफर मान्य होगा। कंपनी वोट देने वाले ग्राहकों को केवल 199 रुपये में बाइक सर्विस कराने का मौका दे रही है।
गौरतलब है पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग आगामी 18 अप्रैल को होगी। इस स्कीम की विशेष जानकारी के लिए कंपनी की डिलरशिप से पहले संपर्क किया जा सकता है। वहीं यह स्कीम अप्रैल और मई महीने तक जारी रहेगा। ग्राहक चाहें तो बाइक सर्विसिंग की प्री बुकिंग भी करा सकते हैं। वहीं कंपनी फ्री वॉश का भी ऑफर दे रही है।