जोधपुरराजस्थान

मक्का-मदीना से उमराह यात्रा कर लौटा जत्था

जोधपुर। हैल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कारवां व उनके परिवार सहित जोधपुर के लगभग 15 अकीदतमंदों का जत्था मक्का मोअज्जमा की उमराह यात्रा से रविवार को जोधपुर लौटा।
संस्था के संयोजक शौकत अली लोहिया ने बताया कि उमराह से लौटे जत्थे में जोधपुर सहित आसपास क्षेत्र के 15 अकीदतमंदों के साथ रफीक कारवां व उनके परिवार ने अपनी 15 दिवसीय यात्रा में मक्का-मदीना के पवित्र स्थानों की जियारत के साथ वहां की इस्लामिक मान्यताओं की जानकारी प्राप्त की व देश की तरक्की व अमन के लिए दुआएं की।
इस मौके पर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ प्रदेश सलाहकार अरविन्द कुमार व्यास, रकमा संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोअज्जम, प्रदेश सचिव मेहबुब हुसैन, कफील अहमद, फिरोज खान, मोहम्मद युसुफ चौधरी, इलियास मोहम्मद, मोहसिन खान सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यगण एवं आम लोगो ने जत्थे के आगमन पर आपसी सौहार्द, भाईचारा, मुहब्बत व देश की तरक्की व अमन के लिए दुआएं की।

Related Articles

Back to top button