भारत तीसरी आर्थिक महाशक्ति होगा यदि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो : योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विजय संकल्प सभा के जरिये चुनावी अभियान की शुरुआत करने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में बड़ी बड़ी परियोजनाअों को आगे बढ़ाने का काम मोदी के नेतृत्व में लगातार चल रहा है। मोदी के आने से पहले भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था थी लेकिन अब छठी अर्थव्यवस्था है।
मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो भारत तीसरी अर्थव्यवस्था होगी। वाराणसी में बाबा काल भैरव और बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मंगलवार को मिंट हाउस स्थित कटिंग मेमोरियल मैदान में सीएम योगी ने भाजपा की सभा को संबोधित किया।
योगी ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं और उपलब्धियों का बखान करते हुए पीएम मोदी को दोबारा चुनने और फिर से देश में उनके नेतृत्व में सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में 543 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 542 लोग सांसद चुनेंगे लेकिन काशी के पास एक बार फिर से प्रधानमंत्री चुनने का मौका है।