Breaking Newsजोधपुर

भारतीय प्रीमियर लीग ओपन क्रिकेट 8 जुलाई से

विजेता टीम को 71 हजार एवं उपविजेता को 31 हजार का नगद पुरस्कार

जोधपुर। स्वर्गीय नरेंद्र पंवार की स्मृति में सर्वधर्म सर्व समाज एकता टी 20 भारतीय प्रीमियर लीग (बीपीएल) ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता 8 जुलाई से निदरान क्रिकेट मैदान गंगाणा पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में जोधपुर शहर के क्रिकेट एकेडमियों, क्रिकेट क्लबों के अलावा जोधपुर ग्रामीण क्षेत्रों की टीमें भी भाग ले सकेगी। आयोजन सचिव  आमीन खान एवं कुलवंत सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 71 हजार रुपए नगद एवं उपविजेता टीम को 31 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले खिलाड़ी को 7100 रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों के अलावा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक के लिए भी कई आकर्षक उपहार रखे गए।प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 16 टीमों को आयोजन कमेटी की तरफ से रंगीन टी-शर्ट प्रदान की जाएगी। लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टियां 30 जून तक आयोजन कमेटी को दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button