जोधपुर

बालेसर नगरपालिका के चेयरमैन 65 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भूखंड का पट्टा बनाने की ऐवज में मांगे थे एक लाख रुपए

बालेसर नगरपालिका के चेयरमैन रेवतराम सांखला को 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्यवाही करते हुए बालेसर सत्ता नगरपालिका के चेयरमैन रेवतराम सांखला को 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसने यहा रिश्वत राशि एक भूखंड का पट्टा बनाने की ऐवज में ली थी।
एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक हरेंद्र कुमार महावर ने बताया कि हापासर निवासी परिवादी अर्जुन सिंह राठौड़ ने परिवाद पेश कर बताया कि नगर पालिका क्षेत्र बालेसर में उनके पुराने भूखंड का पट्टा बनाने की एवज में ग्राम पंचायत बालेसर सत्ता के तत्कालीन सरपंच व नगर पालिका के वर्तमान अध्यक्ष रेवतराम सांखला उनसे एक लाख रुपए की राशि मांग रहे हैं। परिवाद दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया।

https://sancharsarthi.com/

इसके बाद आज डीवाईएसपी सुनिता कुमारी द्वारा मय टीम पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव एवं अन्य ने ट्रैप कार्यवाही का अंजाम दिया। परिवादी ने सांखला के घर जाकर 65 हजार रुपए दिए। वहीं एसीबी को इशारा मिलने पर बाहर खड़ी टीम ने चेयरमैन के घर पहुंचकर रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने भूखंड के पट्टे की की पत्रावली भी बरामद कर बालेसर पुलिस थाना लाकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। एसीबी की टीम ने नगर पालिका चेयरमैन के घर सर्च अभियान भी चलाया। एसीबी की कार्रवाई की सूचना मिलने पर बालेसर में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग बालेसर थाना के बाहर जमा हो गए। जिन्हें पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और वापस भेजा।

Related Articles

Back to top button