पिछले कुछ दिनों से बाबा रामदेव के तेवर में बदलाव देखने को मिला था, वह भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को लेकर सतर्क बयान दे रहे थे। लेकिन अब एक बार फिर से बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाए जाने की अपील की है। जयपुर में रामदेव ने कहा कि इस चुनाव में आम लोगों को भाजपा के लिए वोट करना चाहिए। रामदेव जयपुर में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के नामांकन के लिए पहुंचे थे।
दरअसल कुछ महीनो पहले रामदेव ने कहा था कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। रामदेव के इस बयान को पीएम मोदी के खिलाफ माना जा रहा था, लेकिन एक बार फिर से रामदेव ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रामदेव ने यह बयान दिया।
उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं कि मोदी को मजबूत करना होगा, देश उनके हाथों में सुरक्षित है।रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो देश को सुरक्षित रख सकते हैं, भारत माता को नरेंद्र मोदी पर गर्व है। इस दौरान उ्होंने कांग्रेस की न्याय योजना पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को सजा देगी, हर बूथ पर न्याय की जरूरत है, कांग्रेस के विरुद्ध यह जनता न्याय करेगी। देश की जनता अब न्याय करेगी। गौर करने वाली बात है कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे, 19 मई को दूसरे चरण का मतदान है, जबकि सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा।