जोधपुर

बच्चों को गुड और बैड टच की जानकारी दी

बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में विस्तार से बताया।

जोधपुर।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिगाङी में 5 से 13 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को गुड और बैड टच की कार्यशाला उप प्रधानाचार्य रितु मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
मुरली मनोहर दाधीच ने बताया कि प्रशिक्षक शांतिलाल माथुर ने विद्यार्थियों को गुड टच-बैड टच के बारे में विस्तार से बताया। व्याख्याता सुचित्रा चौधरी ने गुड टच-बैड टच को चार्ट द्वारा बालक-बालिकाओं को जानकारी देकर जागरूक किया। अध्यापिका संगीता पारीक ने सुरक्षित विद्यालय, सुरक्षित राजस्थान का स्लोगन बुलवाया और बताया कि बेड टच यानी कोई गलत भावना से आपके शरीर के अंगों को छूए तो घबराना नहीं चाहिए। नो-नो कह कर जोर से चिल्लाएं व सुरक्षित स्थान पर भाग जाए।

https://sancharsarthi.com/

फिर अपने विश्वास पात्र व्यक्ति को या घर जाकर माता-पिता को बताएं ताकि आपका जीवन सुरक्षित रह सके। व्याख्याता प्रतापराम चौधरी, अनुराधा विश्नोई, जगदीश चौधरी, व.अ. शाजिया खान, पूनम सारण, सुशीला चौधरी, रेखा मंडार, मंगलाराम चौधरी, श्रवणसिंह राठौड़, अभिभावक जितेंद्र जाजड़ा, गोपाराम व विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button