Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » फर्जी मतदान को लेकर बवाल, पीडीपी समर्थकों ने एनसी -पोलिंग एजेंट को पीटा

फर्जी मतदान को लेकर बवाल, पीडीपी समर्थकों ने एनसी -पोलिंग एजेंट को पीटा

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग संसदीय सीट पर मतदान जारी है। राज्य की अतिसंवेदनशील सीटों में से एक अनंतनाग में तीन चरणों में मतदान हो रहे हैं। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर कम मतदाता दिखाई दे रहे हैं। इस बीच एक पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान को लेकर हंगामा हो गया और पीडीपी समर्थकों ने नैशनल कॉन्फ्रेंस के पोलिंंग एजेंट की जमकर पिटाई कर दी।

फर्जी वोटिंग को लेकर ये बवाल बिजबेहरा मतदान केंद्र पर शुरू हुआ। बूथ पर हंगामे के बाद पीडीपी कार्यकर्ताओं ने नैशनल-कॉन्फ्रेंस के पोलिंग एजेंट की बुरी तरह पिटाई कर दी। इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग किया। वहीं हंगामे के कारण पोलिंग पूथ पर कुछ देर तक मतदान प्रभावित हुआ। सुबह बिजबेहरा में ही पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती मतदान करने पहुंची थीं।

अनंतनाग सीट पर पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुरक्षा कारणों से इस सीट पर तीन चरणों (तीसरे, चौथे और पांचवें) में मतदान हो रहा है। दक्षिण कश्मीर में अधिकतर हिस्सों में लोग मतदान देने के लिए घरों से नहीं निकले। वहीं, पुलिस के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने अनंतनाग संसदीय क्षेत्र में मतदान का समय दो घंटे कम कर दिया है।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?