पेरिस (एएनआइ)। फ्रांस के पेरिस में रविवार को हुए एक हमले में दो ब्रिटिश पर्यटक समेत सात लोग घायल हो गए। स्थानीय समयानुसार 10:45 बजे हमलावर ने चाकू और एक आयरन बार से लोगों पर हमला किया।
स्थानीय अखबार स्पूतनिक के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि हमलावर अफगान मूल का है जिसे फ्रांस की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि फ्रांस में हिंसक घटनाओं में वृद्धि देखी गई है।
पिछले माह पेरिस में इसी तरह के चाकू से किए गए हमले में दो लोग गंभीर तौर पर जख्मी हो गए थे। हालांकि आतंकी संगठन आइएसआइएस ने इस हमले की जिम्मेवारी ली जिसके बाद फ्रांस ने इस घटना को आतंकी मामला करार दिया है।
Author: Shamsul Azam
Post Views: 25