राजस्थान
पेट्रोल डीजल के दाम आज फिर बढ़े, मुंबई में सबसे ज्यादा
पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार दस दिनों से बढ़ रहे थे। जिसके बाद ग्यारवें दिन यानि बुधवार को इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं गुरुवार को दोबारा इनके दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 79.51 रुपये और डीजल का दाम प्रति लीटर 71.55 रुपये हो गया है। इसके अलावा मुंबई जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें अन्य मेट्रो सिटीज के मुकाबले सबसे अधिक थीं, वहां प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 86.91 रुपये और प्रति लीटर डीजल का दाम 75.96 रुपये हो गया है।यानि दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और मुंबई में 19 पैसे का इजाफा हुआ है। तेल कंपनियों द्वारा बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इससे पहले भी पेट्रोल डीजल के दाम रोजाना नए रिकॉर्ड तोड़ रहे थे। वहीं सरकार भी एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के लिए तैयार नहीं है।दाम बढ़ने की वित्त मंत्री ने बताई ये वजह
तेल की बढ़ती कीमतों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बाहरी वजहों से दामों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने ये भी कहा कि कच्चे तेलों की कीमतों में उतार चढ़ाव आता रहता है।
तेल की बढ़ती कीमतों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बाहरी वजहों से दामों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने ये भी कहा कि कच्चे तेलों की कीमतों में उतार चढ़ाव आता रहता है।