Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » पीएम मोदी हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं, ममता बनर्जी की पार्टी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

पीएम मोदी हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं, ममता बनर्जी की पार्टी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिकायत की है और उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। टीएमसी के 40 विधायकों के सम्पर्क में होने का दावा करने वाले पीएम के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। शिकायत में पीएम मोदी के पार्टी के विधायक तोड़ने वाले बयान पर टीएमसी ने चुनाव आयोग को संज्ञान लेने को कहा है।

कल प्रधानमंत्री मोदी ने हुगली जिले के श्रीरामपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। इसके बाद कल ही टीएमसी ने इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि पीएम मोदी हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री पर खरीद-फरोख्त करने के आरोप लगाते हुए कहा था कि वो चुनाव आयोग से इसे लेकर शिकायत करेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में तृणमूल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि मोदी के भाषण में ”आसन्न खरीद-फरोख्त” के संकेत हैं और पार्टी ने ऐसे ”भड़काऊ और अलोकतांत्रिक” बयानों के लिये चुनाव आयोग से उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में तृणमूल ने प्रधानमंत्री के इस ”निराधार, अनुचित और अवैध” चुनाव प्रचार एवं भाषण के खिलाफ ”सख्त कार्रवाई” की मांग की।

आपसे (चुनाव आयोग से) अनुरोध है कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके बयान के समर्थन में सबूत मांगें और वह इसे देने में नाकाम रहते हैं तो ऐसे भड़काऊ एवं अलोकतांत्रिक बयान देने के लिये आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में उनकी उम्मीदवारी रद्द कर देनी चाहिए.

 

पीएम मोदी ने क्या कहा था
कल श्रीरामपुर में अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी ने टीएमसी के 40 विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया. मोदी ने कहा, ”23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हर जगह कमल का फूल लहराएगा. दीदी नतीजे आने के बाद कमल खिलेगा और देखना आपके एमएलए साथ छोड़ देंगे. टीएमसी के 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं. दीदी तुम्हारा बचना मुश्किल है, क्योंकि आपने विश्वासघात किया है.’

ममता बनर्जी ने किया पलटवार

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि लोग आम तौर पर राष्ट्रीय नेताओं का सम्मान करते हैं लेकिन मोदी अपवाद हैं. प्रधानमंत्री की तुलना 1975 में आयी फिल्म ‘शोले’ के मशहूर किरदार गब्बर सिंह से करते हुए उन्होंने कहा, ”नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) जैसे राष्ट्रीय नेता का एक सम्मान है और हर कोई उनसे स्नेह करता है. यह सिर्फ मोदी और गब्बर सिंह जैसे लोग हैं जिनसे आम जनता डरती है.” उन्होंने कहा, ”पिछले पांच साल में उन्होंने क्या किया? किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपनी जड़ नहीं जमा पायेगी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पार्टी इसके बारे में कितने ”दिवास्वप्न” देखती है. उन्होंने कहा, ”मोदी पश्चिम बंगाल में जड़ जमाने के लिये दिवास्वप्न देख रहे हैं. उनके ख्वाब कभी पूरे नहीं होंगे.”

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?