जोधपुर I शास्त्रीनगर स्थित एक निजी स्कूल के बाहर सोमवार को कुछ अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि स्कूल में आरटीई के तहत भर्ती उनके बच्चों को बगैर किसी सूचना के बाहर निकाल दिया। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभिभावकों से समझाइश की गई। दरअसल शास्त्रीनगर सी सेक्टर स्थित सेंट्रल एकेडमी के बाहर आज सुबह कुछ अभिभावकों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि उनके बच्चों का यहां आरटीई के तहत दाखिला हुआ था। अब स्कूल प्रबंधन ने बगैर सूचना दिए उन्हें स्कूल से निकाल दिया। बच्चों को निकालने पर स्कूल प्रशासन संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे थे । स्कूल के बाहर विरोध और प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एसीपी पश्चिम चक्रवती सिंह, शास्त्रीनगर थानाधिकाी जोगेंद्र सिंह आदि वहां पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारी अभिभावकों से समझाइश की और स्कूल प्रशासन से भी बात की, अभिभावक जब स्कूल प्रशासन के जवाब से संतुष्ट
नहीं हुए तो कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे वहां उन्हें सलाह दी गई कि मामला शिक्षा के अधिकार से संबंधित है इसलिए आप सभी को जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करना चाहिए सभी अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे