राजस्थान में बीजेपी ने प्रदेश की 25 सीटों में से 16 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिन नौ सीटों पर अभी प्रत्य़ाशी घोषित नहीं किए गए हैं, उनमें बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा असमंजस की स्थिति नागौर लोकसभा सीट को लेकर है. नागौर लोकसभा सीट पर वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी सांसद हैं. लेकिन सीआर चौधरी के खिलाफ पार्टी जिला अध्यक्ष से लेकर मंड़ल तक और वर्तमान व पूर्व विधायकों ने मोर्चा खोला हुआ है. बीजेपी सीआर चौधरी के विरोध को देखते हुए लगातार नागौर सीट के प्रत्याशी के नाम पर मंथन कर रही है.
नागौर से वर्तमान सांसद और केन्द्रीय मंत्री सी आर चौधरी को नागौर के प्रत्याशी नहीं बनाने की आवाज विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही उठने शुरु हो गए थे. नागौर भाजपा जिला अध्यक्ष, चार महामंत्री, चार मंडल अध्यक्ष व नागौर के आधा दर्जन पूर्व विधायकों ने चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसमें मानसिंह किनसरिया, श्रीराम भिंचर, हरिश कुमावत, विजय सिंह, मनोहर सिंह, पूर्व मंत्री यूनुस खान व गजेन्द्र सिंह खीवंसर शामिल हैं….