राजस्थान की राजधानी जयपुर के पूर्व राजपरिवार की बेटी और राजसमंद लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद दीया कुमारी बीते शुक्रवार को मेवाड़ के पूर्व महाराणा महेन्द्र सिंह से आशीर्वाद लेने समोरबाग पैलेस पहुंचीं.
इस दौरान समोरबाग पैलेस पहुंचीं बीजेपी सांसद दीया कुमारी को महेन्द्र सिंह मेवाड़ और उनकी पत्नी निरुपमा कुमारी मेवाड़ ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया. साथ ही उन्हें जीत की बधाई देते हुए आशीर्वाद भी दिया.
वहीं मीडिया से बातचीत में बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा कि वो टिकट मिलने के बाद भी 6 अप्रेल काे सबसे पहले महेन्द्र सिंह मेवाड़ का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. वहीं उन्होंने जीत मिलने के बाद राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है.
वहीं दीया कुमारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधियों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं था, इसलिए वे इधर-उधर की बातें करते रह गए. अब जवाब जनता ने दे दिया है. उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों से जयपुर और मेवाड़ राजघराने के बीच घनिष्ठ पारिवारिक संबंध हैं.