Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » देश ने अपना मन बना लिया है, इस बार भी नरेंद्र मोदी को बनाएंगे पीएम: बाबा रामदेव

देश ने अपना मन बना लिया है, इस बार भी नरेंद्र मोदी को बनाएंगे पीएम: बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि देशवासियों ने अपना मन बना लिया है कि वो एक बार फिर नरेंद्र मोदी को ही अपना प्रधानमंत्री बनाएंगे। क्योंकि विपक्ष के किसी नेता के पास उनके जैसी नेतृत्व की क्षमता नहीं है। इस बार भी हमारे पास प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नजर नहीं आ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि चौकीदार चोर नहीं है वो एकदम पवित्र हैं इस बात को खुद देश के लोग बोल रहे हैं। पूरी दुनिया में कोई भी ये नहीं कह सकता है पीएम मोदी ने कुछ चोरी किया है। रामदेव ने कहा, ‘चुनाव से पहले मचे शोर में विपक्ष ने ‘चौकीदार चोर है’ कहकर पीएम मोदी पर हमला किया, कुछ लोगों ने तो पीएम मोदी के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल तक किया, हो सकता है उनके संबंध पीएम के साथ अच्छे ना हो।

इसलिए वो ये सब कर रहे हैं हालांकि किसी ने भी पीएम मोदी के काम पर सवाल नहीं किया है। सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक और अब अंतरिक्ष में सर्जिकल स्ट्राइक इन सभी ने पीएम मोदी के लिए लोगों का विश्वास और मजबूत कर दिया है।’

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?