देश के लोकप्रिय प्रवचनकार, राष्ट्र-संत ललितप्रभ जी का 5 फरवरी को संबोधि धाम में होगा मंगल प्रवेश
191 उपवास की महा तपस्विनी उच्छवकंवर कावेडिया का होगा विशेष अभिनंदन
जोधपुर 1 फरवरी। देश के लोकप्रिय प्रवचनकार, राष्ट्र-संत महोपाध्याय ललितप्रभ सागर महाराज एवं डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागर महाराज का 5 फरवरी रविवार को संबोधि धाम में मंगल प्रवेश होगा। इस अवसर पर दाऊ की ढाणी स्थित शांतिनाथ नगर से प्रातः 9 बजे मंगल प्रवेश की शोभायात्रा का आयोजन होगा। राष्ट्रसंत श्रद्धालु भाई बहनों के साथ 10 बजे संबोधि धाम पहुंचेंगे जहां पर प्रवचन और सत्संग का आयोजन होगा। संतगण इस सत्संग में जीवन-निर्माण, व्यक्तित्व-विकास और पारिवारिक प्रेम के बेहतरीन गुर देंगे।
कार्यक्रम संयोजक धनपत ओस्तवाल ने बताया कि
संतजन फरवरी 2022 में जोधपुर से पदयात्रा करते हुए चातुर्मास हेतु छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर गए थे। वहां अपना ऐतिहासिक चातुर्मास पूरा कर 1500 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए 10 महीने के बाद वापस जोधपुर आएंगे। राष्ट्रसंत ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में पदयात्रा और प्रवास करते हुए हजारों परिवारों को स्वर्ग सरीखा बनाने और हजारों युवाओं में व्यसन मुक्त, शाकाहार और आत्मविश्वास से भरे हुए जीवन का बिगुल बजाया है। इन राष्ट्र-संत की संस्कार-निर्माण, व्यक्तित्व-विकास और जीवन-मूल्यों पर दी गई प्रेरणाएँ जनमानस में नई ऊर्जा का संचार करती हैं। अपनी प्रभावी प्रवचन शैली के लिए पूरे देश भर में लोकप्रिय इन राष्ट्र-संतों के जीवन और व्यवहार में धार्मिक समरसता की अद्भुत शक्ति है। देशभर में छत्तीस कौम के लोग इन संतों से जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर 191 उपवास की महा तपस्विनी उच्छवकंवर कावेडिया का संबोधि धाम ट्रस्ट मंडल एवं नगर वासियों द्वारा विशेष अभिनंदन किया जाएगा।
संबोधि धाम के अध्यक्ष सुखराज मेहता और महामंत्री अशोक पारख ने संत प्रवर के मंगल प्रवेश कार्यक्रम में लाभ लेने के लिए जोधपुर के सभी भाई बहनों को अनुरोध किया है।