Sanchar Sarthi

Home » India » दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के स्वास्थ्य में सुधार, आइसीयू से वार्ड में शिफ्ट

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के स्वास्थ्य में सुधार, आइसीयू से वार्ड में शिफ्ट

नई दिल्ली (जेएनएन)। फ्रांस के अस्पताल में दिल की सर्जरी कराने के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। उनके दिल का वाल्व चार सितंबर को प्रत्यारोपित किया गया था। शुक्रवार की सुबह उन्हें आइसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। शीला के निजी सचिव एके त्रिपाठी ने बताया कि उनके साथ उनके पुत्र पूर्व सांसद संदीप दीक्षित भी फ्रांस में ही हैं और पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

एके त्रिपाठी ने बताया कि करीब एक सप्ताह के स्वास्थ्य लाभ के बाद शीला दीक्षित फ्रांस से 11 सितंबर की रात को दिल्ली के लिए रवाना होंगी और 12 की सुबह यहां पहुंच जाएंगी। मालूम हो कि शीला ने 30 जुलाई को दिल्ली के स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र लिखकर फ्रांस में वाल्व प्रत्यारोपण करवाने का अनुरोध पत्र भेजा था। पत्र में फोर्टिस एस्कॉ‌र्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. अशोक सेठ की सलाह का जिक्र भी किया गया था।

डॉ.  अशोकसेठ ने ही उन्हें सलाह दी थी कि यह सर्जरी फ्रांस के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में डॉ. थॉमस मोडीन की बेहतर देखरेख में करवाई जा सकती है। हालांकि पहले यह सर्जरी 14 अगस्त को होनी थी, लेकिन दिल्ली सरकार की मंजूरी में विलंब के कारण चार सितंबर तक स्थगित हो गई थी।

एक बार पहले भी बाईपास सर्जरी करवा चुकी शीला की बीमारी को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा गठित चार सदस्यों की समिति ने भी अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि वह हाई रिस्क बीमारी से ग्रसित हैं। उनकी कुछ धमनियों में भी ब्लॉकेज है। फ्रांस में इस सबका बेहतर उपचार हो सकता है। खुद शीला के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उनकी परेशानी बढ़ गई थी।

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

Leave a Comment

What is the capital city of France?