तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव का पीएम मोदी पर करारा प्रहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को पिछले महीने महबूबनगर में ज्योतिष में विश्वास रखने वाला नेता बताया था। इसे लेकर अब सीएम और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया है। चंद्रशेखर राव ने पीएम को तुच्छ बताया और कहा कि उन्होंने ऐसा पीएम कभी नहीं देखा दो निजी टिप्पणियां करते हैं।
टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी पर धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव के समय में पाकिस्तान, हिंदू और राम मंदिर जैसे मुद्दे उठाए। चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी पर ये टिप्पणी निर्मल कस्बे में आयोजित एक जनसभा में की। चंद्रशेखर राव ने कहा, “प्रधानमंत्री होते हुए उन्हें नीति संबंधी मामलों पर बात करनी चाहिए और निजी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।”
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के। चंद्रशेखर राव दोनों पर निशाना साधा है। गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी को बड़ा तानाशाह और केसीआर को छोटा तानाशाह बताया। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इन दोनों ही नेताओं की आलोचना करने वालों के पीछे सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी सरकारी एजेंसियों लगा दी जाती है।