तुम्बाड के लिए इस तरह रचा गया विंटेज युग
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सोहम शाह स्टारर फिल्म “तुम्बाड” महाराष्ट्र में कोंकण में आज़ादी के पहले की एक कहानी है, जिसकी प्रामाणिकता को परदे पर बनाए रखने के लिए, उस तरह का सेट तैयार किया गया था।
फिल्म के निर्माताओं ने न केवल पुराने पुणे शहर की तरह हू-ब-हू एक सेट बनाया बल्कि इस सेट को विंटेज लुक देने के लिए हर बारीकी पर ख़ास तौर से ध्यान दिया गया। फिल्म तुम्बाड में इस्तेमाल होने वाले वाहन, कपड़े और प्रॉप्स उसी दौर के हिसाब से बनाये गए थे। सोहम शाह “तुम्बाड” में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे और अपने किरदार का सार पकड़ते हुए वह महाराष्ट्र के कोंकणस्थ ब्राह्मण की ठेठ पोशाक में दिखाई देंगे। मध्ययुगीन काल से महाराष्ट्र के अंदरूनी हिस्सों को दिखाते हुए, “तुम्बाड” के टीज़र ने पौराणिक और डरावनी कहानी के एक दिलचस्प मिश्रण के साथ दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे।
यह दावा किया गया है कि आनंद एल राय की तुम्बाड एक रोमांचकारी फिल्म है। तुम्बाड को राही अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया है l तुम्बाड 12 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।