जोधपुर. मथानिया थानान्तर्गत तिंवरी गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने कार से कुचलकर प्रेमिका व उसकी मां की हत्या कर दी और तिंवरी गांव की नहर मेंय कूद गया जिसे बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं दोनों मां बेटी पाक विस्थापित थे. थानाधिकारी गौतम डोटासरा के अनुसार मूलत: पाकिस्तान हाल तिंवरी निवासी इन्द्रा (25) पुत्री भीखाराम जाट व उसकी मां दमादेवी (55) की कार से कुचलकर हत्या की गई है आरोप है गांव के सुखाराम गवारिया ने दोनों पर कार चढ़ाई है जिससे इन्द्रा की मौके पर मौत हो गई जबकि मां दमादेवी गंभीर घायल हो गई जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसकी भी मृत्यु हो गई.
आरोपी नहर में कूदा, तलाश के प्रयास :पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी सुखाराम गवारिया गांव के पास से निकलने वाली नहर के पास पहुंचा और पानी में कूद गया ग्रामीणाें की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गोताखोर मौके पर बुलाए गए जिनकी मदद से तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं
युवती की शादी होने थी, इसलिए की हत्या : पुलिस का कहना है कि आरोपी सुखाराम व मृतका इन्द्रा में प्रेम प्रसंग था लेकिन घरवालों ने इन्द्रा का रिश्ता बाड़मेर के एक युवक से कर दिया था कुछ दिन बाद ही उसकी शादी होने वाली थी इससे सुखाराम नाराज था और इसी के चलते उसने प्रेमिका के साथ उसकी मां की भी हत्या कर दी