नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारुक अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराने के भारत सरकार के दावे पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आज ही अमरीका की सरकार ने बयान दिया है कि जितने भी एफ-16 जहाज पाकिस्तान के पास थे, वो बिल्कुल ठीक हैं। एक भी नहीं गिरा है।
श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे डाॅ फारुक अब्दुल्ला ने आज चाडूरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से कर डाली। उन्होंने कहा कि वह भी लोगों पर तानाशाही करता था और यह भी लोगों पर अपने आदेश थाेपते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि झूठ की भी एक बुनियाद होती है, मोदी कब तक लोगों से झूठ बोलते रहोगे। क्यों झूठ बोलते हो। उन्होंने लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े बड़े वादे किए थे। कहा था कि आपके बैंक खाते में 15 लाख रुपया होगा। क्या आपके खाते में वह पैसा आया।