Breaking Newsजोधपुर
डाॅ. अफजल हकीम का इस्तकबाल किया
जोधपुर। शेख नीलगर युवा समिति और हेल्पिंग हैंड्स संस्था की ओर से डॉ. अफजल हकीम को उम्मेद हॉस्पिटल, जोधपुर का अधीक्षक बनाये जाने पर इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स संस्था के फाउंडर रफीक कारवां ने डाॅ. अफजल हकीम को स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं शेख नीलगर युवा समिति की तरफ से सलाउदीन पंवार, जमील खान, आरजे वसीम और अमजद अमसा ने साफा और माला पहनाकर उन्हें मुबारकबाद दी।
रफीक कारवां ने बताया कि डॉ. अफजल हकीम ने बहुत ही कम उम्र में इस पद को संभाल कर कौम और समाज का नाम रोशन किया है। उनकी ये उपलब्धि समाज के युवाओं और नौजवानों के लिए बहुत प्रेरणादायक और मार्गदर्शक है। डॉ. अफजल हकीम के वालिद डॉ. अब्दुल हकीम भी महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर के अधीक्षक रह चुके है।