प्रदेश के एक और जवान ने देश सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए. झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के रवां गांव का लाडला रंजीत गुर्जर गुरुवार को मध्यप्रदेश के महू में शहीद हो गया. शहीद की पार्थिव देह शुक्रवार को दोपहर तक उनके पैतृक गांव पहुंचेगी. लाडले की शहादत की सूचना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और ग्रामीण मंदिर में एकत्र हैं. शहीद की अंत्येष्टि आज ही की जाएगी.
शहीद के पिता सुमेर सिंह ने बताया गुरुवार शाम को 5 बजे फोन से सूचना मिली कि महू में मोटार्र फटने से हादसा हो गया है. मोर्टार फटने के बाद आग लग गई, जिसमें चार जवानों को बचाते हुए रंजीत खुद शहीद हो गया. घर पर अभी तक किसी को इस संबंध में सूचना नहीं दी गई है. शहीद का एक छोटा भाई रविन्द्र, मां फूली देवी, वीरांगना मीना देवी उसका मासूम बेटा साहिल गांव में ही रहते हैं. शहीद का बेटा यूकेजी में पढ़ता है….