जोधपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एयरफोर्स का मिग-27 विमान, आबादी से दूर ले जाकर पायलट ने विमान से किया इजेक्ट
मिग-27 विमान जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हुआ दुर्घटना का शिकार
जोधपुर। इंडियन एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान मिग-27 शहर से बीस किलोमीटर दूर जालेली फौजदारा गांव के समीप मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आसमान में ही आग का गोला बने विमान को पायलट ने आबादी क्षेत्र से दूर मोड़ समय रहते इजेक्ट कर लिया। जोरदार धमाके से साथ विमान एक खेत में जाकर iगिरा। हादसे के दौरान खेत में कोई काम नहीं कर रहा था। इस कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जोधपुर एयर बेस से नियमित अभ्यास के लिए मंगलवार सुबह इस फाइटर जेट ने अन्य कई विमानों के साथ उड़ान भरी। उड़ान भरने के थोड़ी देर पश्चात ही पायलट ने नियंत्रण कक्ष को सूचना दी कि विमान के इंजन में आग लग गई है। इसके बाद पायलट ने अपने विमान को आबादी क्षेत्र से दूर सुनसान इलाके की तरफ मोड़ा और फिर इजेक्ट कर लिया। पायलट के इजेक्ट होते ही आग का गोला बना विमान धमाके से साथ एक खेत में जाकर गिरा। हादसे में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है। धमाके की आवाज सुन मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। थोड़ी देर में एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर सहित सड़क मार्ग से बचाव टीम मौके पर पहुंची। एक टीम पायलट को अपने साथ ले गई। एयरफोर्स ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।