Breaking Newsजोधपुर

जेएनवी यूनिवर्सिटी एम.ए. जियोग्राफी में टॉपर बनी नमीरा शेख़

जोधपुर। शहर की प्रतिभाशाली छात्रा नमीरा शेख़ ने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी में एम.ए. जियोग्राफी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नमीरा शेख़ ने 10वीं में स्कूल टॉप किया था और 12वीं में डीपीएस स्कूल से सीबीएसई बोर्ड में दो विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये थे। नमीरा पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अव्वल रही है। उन्हें इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब मिला था। यूनिवर्सिटी की बास्केटबॉल टीम में कप्तान के रूप में नेशनल लेवल पर बास्केटबॉल खेली है। नमीरा शेख़ सामाजिक सरोकार में भी अपना सहयोग देती रही है। अपने पिता रफ़ीक़ कारवां की हेल्पिंग हैंड्स संस्था में बतौर सलाहकार स्वच्छ जोधपुर अभियान में काफी कार्य किये हैं। जिला प्रशासन और जोधपुर नगर निगम के स्वच्छ जोधपुर अभियान के तहत हेल्पिंग हैंड्स संस्था के जागरूकता अभियान में उल्लेखनीय कार्य किये थे, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने भी शिरक़त की थी। नमीरा शेख़ अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, नाना-नानी और पूरे कारवां परिवार की दुआओं को देती है। नमीरा शेख़ ने बताया कि उसके पिता रफ़ीक़ कारवां ने शुरू से ही अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की शिक्षा दी है।

Related Articles

Back to top button