Breaking Newsदेश-विदेश
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी में लांस नायक मोहम्मद जावेद शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी जवानों के सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि यह घटना सोमवार को शाम 5 बजे हुई। आनंद ने कहा, “इस घटना में लांस नायक मोहम्मद जावेद (28) गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।
यहां देखें टि्वट-
वह बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे।” एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ के डोडा में पाकिस्तान की गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गए और तीन अन्य जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी का भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।