Breaking Newsजोधपुर

गरीब नवाज के 811वें उर्स और छठी शरीफ पर हजरत पीर मोहम्मद अरशद कादरी नूरानियां शेर द्वारा गांधी व वसुन्धरा कुष्ठ आश्रम में जरूरतमन्दों को साड़िया वितरित

जोधपुर 29 जनवरी। गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स और छठी शरीफ के मौके पर आज खलीफा ए आजम हजरत पीर मोहम्मद अरशद कादरी नूरानियां शेर की जेरे सदारत (अध्यक्षता) व रवि सैन, मोहम्मद यासीन काजी, खालिक राव व शौकत अली लोहिया की मौजूदगी में मसुरिया श्रमिकपुरा स्थित गांधी कुष्ठ आश्रम व कबीर नगर स्थित वसुन्धरा कुष्ठ आश्रम में जरूरतमन्द औरतों को साड़िया वितरित की।

प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि खलीफा ए आजम हजरत पीर मोहम्मद अरशद कादरी नूरानियां शेर ने गांधी कुष्ठ आश्रम व वसुन्धरा कुष्ठ आश्रम में साड़िया वितरित करते हुए कहा कि धार्मिक पर्वों व त्यौहार पर अपने घर-परिवार के सदस्यों के साथ खुशियाँ मनाना तभी सार्थक होगा, जब हम गरीब, जरूरतमंद व बीमार परेशान हाल लोगों को भी शामिल करेंगे। आपने कहा कि बाद नमाज अस्र मदेरणा कॉलोनी में हजरत पीर नूर मोहम्मद शाह नूरानियां रहमतुल्लाह अलैह के खानकाह पर गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स और छठी शरीफ की खुशी में फातिहा ख्वानी के बाद लंगर तकसीम किया जायेगा। फातिहा ख्वानी व लंगर तकसीम के बाद मशहुर ओ माअरूफ कव्वालों द्वारा महफिले कव्वाली कार्यक्रम में बड़े शाही अन्दाज में शानो-शौकत के साथ अपने कलाम पेश करेंगे। कार्यक्रम में आस-पास क्षेत्र सहित सूर्यनगरी जोधपुर शहर से बढ़ी संख्या में जायरीन शिरकत करेंगे।

Related Articles

Back to top button