कपिल के साथ कॉमिडी शो में नहीं दिखेंगी भारती
कमीडियन कपिल शर्मा के छोटे पर्दे पर वापसी करने की खबर काफी दिनों से सुर्खियों में है। उनके कमबैक को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका शो अक्टूबर तक आ सकता है। बीते दिनों खबर थी कि वह कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के साथ कमिडी शो से कमबैक कर रहे हैं।
लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक भारती ने इस खबर का खंडन किया है। वजह बताई जा रही है कि वह उसी चैनल पर इंडियाज गॉट टैलंट होस्ट कर रही हैं और उनके पास वक्त नहीं है। हालांकि भारती ने यह भी कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वह खुशी से अनाउंस करेंगी और वह चाहती हैं कि काश यह खबर सच हो और कपिल उन्हें कॉल करें।
इन दिनों टेलिविजन के सबसे बड़े कमीडियन कपिल शर्मा ब्रेक पर चल रहे हैं। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर ली गई उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर खूब चल रही थीं, जिनमें वह थोड़े गोल-मटोल लग रहे थे
बता दें कि आखिरी बार कपिल को ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा‘ में देखा गया था। इसके तीन एपिसोड के बाद ही शो बंद हो गया। कपिल के साथ कई कॉन्ट्रोवर्सीज जुड़ीं और उनके वजन बढ़ने, बीमार होने की खबरें भी आती रहीं।
कपिल शर्मा ने पत्रकार को धमकाया, गालियां भी दीं