Breaking Newsदेश-विदेश

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 100 उम्मीदवारों की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 100 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषममा स्वराज सहति चुनाव समिति के अन्य सदस्य शामिल थे। बैठक में तमाम उम्मीदवारों के नाम का फैसला लिया गया।

इससे पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 184 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसमे यूपी की 28 सीटें शामिल हैं, जिनपर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। समें राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वीके सिंह, हेमा मालिनी, साक्षी महाराज,संजीव बालियान प्रमुख हैं। वहीं भाजपा ने अमित शाह को गांधीनगर से अपना उम्मीदवार बनाया है। वो लाल कृष्ण आडवानी की जगह उन्हें टिकट दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button