अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, गायिका कनिका कपूर व क्रिकेटर कपिल देव
जोधपुर। प्रदेश में पहली बार होने वाले राजस्थान प्रीमियर लीग (आरपीएल) की लॉन्चिंग बरकतुल्ला खां स्टेडियम । ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को आमंत्रित किया गया है। समारोह में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और कनिका कपूर के अलावा जाने माने क्रिकेट सितारे कपिल देव भी शामिल। आरपीएल को लेकर आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
https://sancharsarthi.com/
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि आरपीएल में राजस्थान की छह टीमें खेल रही है। इसमें हर जिले का खिलाड़ी शामिल होगा। इसके ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर कपिल देव ने स्वीकृति दी है और वे भी इस दिन मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और सिंगर कनिका कपूर प्रस्तुति देंगी। इस दौरान लेजर लाइट शो भी होगा।
पहला मैच जयपुर इंडियन-जोधपुर सनराइजर्स के बीच
मुंबई, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु व पंजाब की तर्ज पर हो रही राजस्थान प्रीमियर लीग का पहला मैच रात आठ बजे जयपुर इंडियन-जोधपुर सनराइजर्स के बीच होगा। लीग में जोधपुर सनराइजर्स, जयपुर इंडियंस, उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स, जांबाज कोटा चैलेंजर, शेखावटी सोल्जर्स सीकर व भीलवाड़ा बुल्स की टीमों के बीच मुकाबले होंगे। आरपीएल में राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद जैसे बड़े नाम भी खेलने वाले हैं। लीग में जयपुर और जोधपुर में 27 अगस्त से 10 सितंबर तक 19 मैच का आयोजन किया जाएगा। इसमें शुरुआती मैच जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आयोजित होगा, जबकि फाइनल मैच 10 सितंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम में खेला जाएगा।