आचार्य प्रमोद कृष्णम होंगे लखनऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार, राजनाथ के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ प्रत्याशी मिल गया है जी हां कांग्रेस पार्टी ने कल्कि पीठ, संभल के पीठाधीश्वर आचार्य कृष्णम को लखनऊ से टिकट दिया है, आचार्य प्रमोद अक्सर न्यूज़ चैनलों में कांग्रेस का पक्ष रखते हुए नजर आते हैं। आचार्य प्रमोद इससे पहले विधानसभा चुनावों के दौरान प्रचार-प्रसार करते हुए नजर आए थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जिनमें प्रमुख नाम आचार्य प्रमोद कृष्णम का है जिन्हें लखनऊ से टिकट दिया गया है। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में लखनऊ से प्रमोद कृष्णम और कैसरगंज से विनय कुमार पांडे तथा मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर पंकज सांघवी को उम्मीदवार बनाया गया है।
उत्तरप्रदेश के संभल में जन्मे आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर हैं।आचार्य प्रमोद अध्यात्म का रास्ता अपना चुके हैं लेकिन राजनीति का मोह उनसे छूटता नहीं है। हाल ही में आचार्य प्रमोद तब विवाद में फंसे थे जब उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के विवादित बयान का समर्थन किया था।