अयोध्या जाकर अपने हिंदू होने का सर्टिफिकेट दें पीएम मोदी: डॉ. प्रवीण तोगड़िया
हिन्दुस्तान निर्माण दल के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या जाकर अपने हिंदू होने का सर्टिफिकेट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर बीते पांच सालों में किन वजहों से पीएम मोदी वहां नहीं गए। क्या उनको राम से डर लगता है, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी कम से कम अयोध्या जाने की जहमत तो उठा रही है।
तोगड़िया ने मंगलवार को कहा, ‘बीजेपी के लिए राम मंदिर भी चुनावी मुद्दा, चायवाला भी चुनावी मुद्दा तथा चौकीदार भी चुनावी मुद्दा है। मुझे पूरा विश्वास है कि देश की जनता इनके चुनावी राष्ट्रवाद से भ्रमित नहीं होगी।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी जी के कार्यकाल में एक हजार सैनिक मारे गए हैं। इस पर कोई बात नहीं की जाती है। इनका राष्ट्रवाद चुनावी है।
भारत का हर नागरिक देशभक्त है। तोगड़िया ने कहा कि कश्मीर में सेना पर पत्थरबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। हमारा मकसद है कि देश में सांस्कृतिक विकास के साथ ही खुशहाली के भी अवसर हों। दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर प्रतिबंध लगाए जाए।’